मध्यप्रदेशराज्य

मध्य प्रदेश में CAA के तहत नागरिकता मिलनी शुरू

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को राज्य के पहले तीन आवेदकों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा।कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने तीनों आवेदकों का मध्य प्रदेश की धरती पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन के माध्यम से किसी भी विभाग की कोई भी जरूरत होगी सरकार आपकी पूरी मदद करेगी। आप लोग मध्य प्रदेश का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करें।सीएम मोहन यादव ने आगे कहा, "मैं सभी का मध्य प्रदेश में स्वागत करता हूं। हम यहां आने वाले अन्य लोगों का भी स्वागत करेंगे।उन्होंने कहा, आज हमें खुशी है कि दो युवा हमारे नागरिक बन रहे हैं और बांग्लादेश से आया एक परिवार हमारा नागरिक बन रहा है। आपको प्रशासन और सरकार की ओर से पूरी सहायता मिलेगी।

News Desk

Related Articles

Back to top button