ब्रेकिंग न्यूज

दिन दहाड़े बीच बाजार में युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका को चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। दिन दहाड़े गौरेला के बीच बाजार में बुधवार सुबह एक विभत्स घटना घटी, जहां एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका की चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब बाजार में लोगों की भीड़ मौजूद थी, लेकिन किसी ने भी युवती की मदद करने का साहस नहीं दिखाया। मदद से बच सकती थी जान, लेकिन किसी ने हाथ नहीं बढ़ाया। मरवाही क्षेत्र की 21 वर्षीय रंजना यादव, जो अगले महीने शादी के बंधन में बंधने वाली थी, बाजार में खरीदारी करने आई थी। इसी दौरान लोहारी निवासी दुर्गेश प्रजापति ने उसे रोककर गिफ्ट और मोबाइल वापस मांगने की कोशिश की। जब रंजना ने मना कर दिया, तो दुर्गेश ने गुस्से में आकर उसके पेट पर चाकू से कई बार वार कर दिया। रंजना का भाई, जो पास ही खड़ा था, इस विभत्स घटना को देख डर के मारे भाग गया और आसपास के लोगों को सूचना दी। लेकिन तब तक दुर्गेश ने रंजना का गला चाकू से काट दिया और वहां से फरार हो गया। रंजना ने कुछ ही देर में मौके पर दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम पुलिस ने मरवाही के पास ग्राम चिचगोहना में घेराबंदी कर आरोपी दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया। उसे गौरेला थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पता चला कि युवती की शादी होने वाली थी, जिसके चलते वह युवक से बातचीत बंद कर दी थी। इस बीच युवक उससे अपने गिफ्ट वापस मांग रहा था और यह ठानकर निकला था कि, युवती जहां मिलेगी वह उसकी हत्या कर देगा। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि रंजना कालेज में पढ़ाई कर रही थी। इसके साथ ही वह एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। वह दूसरे काम की तलाश थी। इसी के चलते वह अपने रिश्ते के भाई के साथ गौरेला आई थी। यहां बैंक के पास थी तभी दुर्गेश प्रजापति वहां पहुंच गया। थोड़ी देर बातचीत के बाद ही उसने युवती पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक युवक दुर्गेश प्रजापति पेट्रोल पंप में सेल्समैन का काम करता था। काम के दौरान ही उसकी पहचान रंजना से हुई थी। इसके बाद से युवक रंजना को काल कर परेशान करता था। बुधवार को भी उसने रंजना को कई बार काल किया था। इसके बाद वह सीधे गौरेला स्थित स्टेट बैंक के पास पहुंच गया। वहां पर पहले से मौजूद रंजना से बात कर रहा था। पुलिस की जांच में पता चला है कि युवक दुर्गेश पहले से शादीशुदा है। उसकी पहली पत्नी छोड़ चुकी है। दूसरी पत्नी से उसके बच्चे भी हैं।

गौरेला के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें दुर्गेश और रंजना बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। बीतचीत के दौरान ही युवक ने युवती को पकड़कर पेट में चाकू से हमला किया। इस दौरान रंजना का भाई वहां से भाग निकला। इधर आसपास के लोग भी युवती को बचाने के लिए सामने नहीं आए। युवती के गिर जाने पर युवक ने चाकू से उसका गला काट दिया। इसके बाद भी वह कुछ देर तक वहां पर रुका रहा। उसने खून से सने अपने हाथ को साफ किया। साथ ही चाकू पर लगे खून को भी साफ किया। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद युवक भाग निकला।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की एसपी भावना गुप्ता ने बताया आरोपित दुर्गेश प्रजापति और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले ही दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद से युवक अपने दिए गिफ्ट और मोबाइल को युवती से वापस मांग रहा था। बुधवार की सुबह वह युवती के पीछे लगा था। गोरखपुर फाटक के पास से वह युवती का पीछा करते बैंक तक आया। यहां पर उसने युवती से मोबाइल मांगा। मना करने पर उसने युवती पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी।

आनलाइन शापिंग साइट से मंगाया हथियार

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपित युवक लड़की पर संबंध बनाए रखने के लिए दबाव बना रहा था। युवती ने उसे नजर अंदाज करना शुरू किया तो हत्या की योजना बना ली। युवक ने आनलाइन शापिंग साइट से चाकू मंगाया था। इसी से उसने युवती की हत्या कर दी। आरोपित हर समय चाकू अपने साथ ही लेकर घूमता था।

Related Articles

Back to top button