छत्तीसगढनई दिल्लीराजनीतिरायपुर

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेत, PCC चीफ दीपक बैज की विदाई तय? नए अध्यक्ष को लेकर सियासी हलचल तेज


रायपुर/दिल्ली(छत्तीसगढ़ उजाला)-छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जल्द ही बड़ा राजनीतिक फेरबदल देखने को मिल सकता है। पार्टी के भीतर और बाहर इस बात की जोरदार चर्चा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (PCC चीफ) दीपक बैज को बदले जाने की तैयारी लगभग तय मानी जा रही है। रायपुर से लेकर दिल्ली तक इस मुद्दे पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
CWC बैठक के बाद तेज हुई चर्चा
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की हालिया बैठक के बाद कई राज्यों में संगठनात्मक बदलाव के संकेत मिले हैं। इन्हीं कयासों के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को हटाने की चर्चा फिर से जोर पकड़ने लगी है। सूत्रों के मुताबिक, इस संबंध में दिल्ली में शीर्ष नेताओं के बीच मंथन हो चुका है।
वरिष्ठ पत्रकार आदेश रावल ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर संकेत दिए हैं कि कांग्रेस नेतृत्व कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदलने की तैयारी में है, और छत्तीसगढ़ भी इस सूची में शामिल है।
नए PCC चीफ की रेस में कौन?
दीपक बैज के संभावित बदलाव के साथ ही नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी सियासी खींचतान शुरू हो गई है। फिलहाल दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं—
🔹 उमेश पटेल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुट की ओर से उमेश पटेल को PCC चीफ बनाने की जोरदार पैरवी की जा रही है।
उमेश पटेल का राजनीतिक प्रोफाइल:
खरसिया विधानसभा सीट से तीन बार विधायक
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल के बेटे
OBC वर्ग से आते हैं, संगठनात्मक संतुलन के लिहाज से अहम
अब तक किसी बड़े विवाद से दूर
विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने स्वयं उनके पक्ष में प्रचार किया
राहुल गांधी के काफी करीबी माने जाते हैं
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मंच से राहुल गांधी ने की थी खुलकर तारीफ
पहले उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की भी चर्चा रह चुकी है
🔹 टी.एस. सिंहदेव (टीएस बाबा)
दूसरी ओर, वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में माने जा रहे हैं। वे कई बार सार्वजनिक रूप से अपनी संगठनात्मक भूमिका को लेकर संकेत दे चुके हैं। आदिवासी नेतृत्व और अनुभव के लिहाज से उनका नाम भी मजबूत दावेदारों में गिना जा रहा है।
संगठन में बदलाव, 2028 की तैयारी?
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह बदलाव केवल संगठनात्मक नहीं, बल्कि 2028 विधानसभा चुनाव की रणनीतिक तैयारी का हिस्सा हो सकता है। कांग्रेस हाईकमान अब ऐसे नेतृत्व पर दांव लगाना चाहता है जो संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करे और गुटबाजी को साध सके।
अब सबकी नजर दिल्ली पर
फिलहाल आधिकारिक ऐलान का इंतजार है, लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बदलाव अब ज्यादा दूर नहीं। क्या दीपक बैज की विदाई तय है? और क्या उमेश पटेल या टीएस बाबा को कमान सौंपी जाएगी?
इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में कांग्रेस की सियासत की दिशा तय करेंगे।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button