मध्यप्रदेशराज्य

राजधानी में 4 दिन से नहीं दौड़ी सिटी बसें

ड्राइवर-कंडक्टर नहीं कर रहे संचालन

भोपाल । भोपाल में पिछले 4 दिन से करीब डेढ़ सौ सिटी बसें नहीं दौड़ी हैं। प्रोविडेंट फंड की राशि जमा नहीं होने से &00 से ’यादा ड्राइवर और कंडक्टर नाराज हैं। इसके चलते वे बसों का संचालन नहीं कर रहे हैं। सोमवार को भी ये बसें नहीं चलाई गई। इस कारण कई रूटों पर बसों के लिए यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इधर, भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने संबंधित बस कंपनी को नोटिस दिया है। मां एसोसिएट की बसों का संचालन 14 जून, शुक्रवार से ही बंद है। भोपाल सिटी यान चालक-परिचालक ट्रेड यूनियन इंटक भोपाल के बैनरतले ड्राइवर और कंडक्टर्स बाग मुगालिया स्थित सिटी बस डिपो में प्रदर्शन भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि संबंधित बस कंपनी ने करीब 14 महीने की पीएफ राशि जमा नहीं कराई है। यह अमानत में खयानत का मामला है। इसलिए तुरंत राशि दी जाए। इसके बाद ही बसें चलाएंगे। इस मामले में बीसीएलएल भी अब कार्रवाई करने के मूड में है। बीसीएलएल ने संबंधित बस कंपनी को नोटिस दिया है। जिसमें राशि जमा नहीं होने की वजह पूछी गई है।

24 रूट पर दौड़ती हैं बसें

भोपाल के 25 रूट पर कुल &68 बसें चलती हैं। ये बसें शहर के सभी एरिया को कवर करती हैं। बैरागढ़ के पास चिरायु हॉस्पिटल से लेकर अवधपुरी, न्यू मार्केट, अयोध्या बायपास, करोंद, एमपी नगर, मिसरोद, मंडीदीप, भोजपुर, होशंगाबाद रोड, कटारा हिल्स, बैरागढ़ चिचली, कोलार रोड, गांधीनगर, बंगरसिया, रायसेन रोड, लांबाखेड़ा, नारियलखेड़ा, भौंरी समेत अधिकांश शहरी इलाकों में चलती है।

News Desk

Related Articles

Back to top button