ब्रेकिंग न्यूज

भाटापारा में बड़ा औद्योगिक हादसा, रियल इस्पात प्लांट में विस्फोट से 6 मजदूरों की मौत


भाटापारा(छत्तीसगढ़ उजाला)-बकुलाही स्थित रियल इस्पात प्लांट में मंगलवार को एक भीषण औद्योगिक हादसा हो गया। डीएससी कोयला भट्ठे में अचानक हुए विस्फोट के कारण 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त भट्ठे के आसपास कई मजदूर सफाई कार्य में लगे हुए थे। इसी दौरान कोयला भट्ठे में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे गर्म कोयला मजदूरों के ऊपर गिर पड़ा। गर्म कोयले की चपेट में आने से सभी मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे के बाद पूरे प्लांट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्लांट परिसर को खाली कराया गया है।
प्रशासन द्वारा हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रारंभिक तौर पर सुरक्षा मानकों में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। मृत मजदूरों की पहचान और मुआवजे को लेकर भी प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे को लेकर लगातार अपडेट जारी हैं।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button