सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को अंग्रेजी नववर्ष की दी शुभकामनाएं, कर्मचारी संगठनों के वार्षिक कैलेंडर का किया विमोचन

रायपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)
रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने नववर्ष को नई ऊर्जा, सकारात्मक सोच और नए संकल्पों का प्रतीक बताते हुए सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालयीन शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर का विधिवत विमोचन किया। उन्होंने कहा कि शासकीय कर्मचारी प्रशासन की रीढ़ होते हैं और प्रदेश के समग्र विकास में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कर्मचारी संगठनों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कैलेंडर न केवल कार्यों की बेहतर योजना और समय प्रबंधन में सहायक होते हैं, बल्कि संगठनात्मक एकता, अनुशासन और समन्वय को भी मजबूत करते हैं।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि नववर्ष में सभी शासकीय कर्मचारी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव के साथ जनसेवा के अपने संकल्प को और अधिक सशक्त करेंगे।
इस कार्यक्रम में कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी, सदस्यगण तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




