
मुंगेली (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम झझपुरी में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने जैतखाम (जैत स्तंभ) में आग लगाकर क्षेत्र में तनाव फैलाने का प्रयास किया था। यह घटना 16-17 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात को हुई थी।
ग्राम झझपुरी स्थित ठाकुर देव चौक में अज्ञात व्यक्ति ने जैतखाम को आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में ग्रामवासी अंगद अंचल की रिपोर्ट पर थाना लोरमी में केस दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
सीसीटीवी फुटेज और जांच से हुई पहचान
विवेचना के दौरान फॉरेंसिक जांच, ग्रामीणों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर आरोपी की पहचान राजेश साहू (35 वर्ष), निवासी झझपुरी कला के रूप में की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह जयंती कार्यक्रम के दौरान सतनामी समाज के कुछ लोगों द्वारा शराब के नशे में होने की बात कहकर की गई मारपीट से नाराज था। इसी रंजिश में उसने जैतखाम में आग लगाई थी।
आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त केरोसिन, माचिस और घटना के समय पहने गए कपड़े जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपी को 20 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना को लेकर सतनामी समाज द्वारा सोशल मीडिया पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन दिन की समय-सीमा दी गई थी, लेकिन मुंगेली पुलिस ने समय से पहले ही आरोपी को पकड़कर कानून व्यवस्था बनाए रखी।
पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से शांति एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई में थाना लोरमी, साइबर सेल एवं अन्य पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




