बिलासपुरमुंगेली

*षडयंत्र पूर्वक भयादोहन से करोड़ों की जमीन के कौड़ी के भाव में रजिस्ट्री कराने वाले प्रदीप सिंह पिता महेंद्र सिंह , आयुष प्रताप, सिंह उर्फ समीर, सूरज मक्कड़, लवजीत सिंह, राजू साहू व आयुष ठाकुर के विरुद्ध अपराध दर्ज* 

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर/मुंगेली (छत्तीसगढ़ उजाला)। मुंगेली जिले में जमीन के नाम पर षडयंत्र रचने व भयादोहन करने व कौड़ियों के भाव में जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह का एक मामला सामने आया है, बताते चले कि पहले चंद रुपयों का लाभ लालच दिखाकर रंगीन सपने दिखाना फिर कर्ज बनाकर कर्ज के एवज में जान का खतरा दिखा दिखा कर फिल्मी स्टाइल में अलग अलग खातों में पैसे लेने के साथ ही स्कूली क्षात्र के नाम करोड़ों कब्जियाने के लिए कुछ गिरोह ने सुनियोजित तरीके से लाखों करोड़ों रुपए वसूल लिए उसके बाद अनेक भय के हवाले से साजिश पर साजिश कर विलासिता पूर्ण जीवन जीने के लिए भयादोहन की व्यू रचना कर दोस्त के रूप में ऐसा गलत काम किया जाता रहा इन सबके बाद प्रार्थी की मां को भी धोखे में डाल कर पुराने कर्ज की अदायगी के लिए जमीन देने की बात कहकर जमीन हड़पने की साजिश षडयंत्र का एक बड़े मामले पर मुंगेली ने कार्यवाही की है, आवेदक की शिकायत पर पुलिस ने एक मुख्य आरोपी के साथ पांच अन्य लोगों के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें से प्रदीप सिंह पिता महेंद्र सिंह, आयुष प्रताप सिंह उर्फ समीर, सूरज मक्कड़,  लवजीत सिंह, राजू साहू, आयुष ठाकुर हैं। इनपर अपराध क्रमांक 96/2025 318/4, व 308 (२)3(5) BNS के तहत् एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button