कार से लाखों का ब्राउन शुगर लेकर आ रहे पांच युवकों व एक नाबालिग को मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार,
छत्तीसगढ उजाला

मुंगेली (छत्तीसगढ उजाला)। अंबिकापुर से ब्राउन शुगर लेकर आ रहे पांच युवकों व एक नाबालिग को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक कार से ब्राउन शुगर लेकर आ रहे थे। पहले से ताक पर बैठी पुलिस ने आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि जिले में ब्राउन शुगर खपाने की सूचना मिली थी। इस पर साइबर सेल और जरहागांव पुलिस की टीम ने अलग-अलग जगहों पर घेराबंदी की। मुखबिर के बताए अनुसार एक कार को रोका गया। इसमें एक नाबालिग समेत छह लोग सवार थे। प्राथमिक पूछताछ में कार सवार युवक गोलमोल जवाब दे रहे थे। तलाशी में कार के अंदर एक कैरी बैग से ब्राउन शुगर मिली। इसे जब्त कर युवकों को थाने लाया गया। यहां पर कड़ाई से पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे यूपी से बस के माध्यम से ब्राउन शुगर लेकर अंबिकापुर तक आए। अंबिकापुर से वे कार में सवार होकर मुंगेली आ रहे थे। मुंगेली पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। ब्राउन शुगर की कीमत लगभग नौ लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पकड़े गए आरोपित
आनन्द उर्फ भूरू यादव(20) निवासी मल्हापारा मुंगेली
संदीप गोस्वामी(21) निवासी बुधवारी बाजार मुंगेली
सुनील जायसवाल(24) निवासी नंदी चौक शंकर मंदिर के पास मुंगेली
प्रिंशु गुप्ता(23) निवासी गोलबाजार मुंगेली
आशुतोष जायसवाल(25) निवासी परमहंस वार्ड मुंगेली व एक नाबालिग
टीम में ये रहे शामिल
ब्राउन शुगर की तस्करी में लिप्त आरोपित को पकड़ने वाली टीम में मुंगेली कोतवाली थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत, जरहागांव थाना प्रभारी सुशील बंछोर, एएसआइ महादेव खुंटे, प्रधान आरक्षक महेश राज, सुशांत पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, सत्यम राजपूत शामिल रहे। इसके अलावा टीम में साइबर सेल की टीम सक्रिय रही।