ब्रेकिंग न्यूज

CG Breaking : महासमुंद में ED की बड़ी कार्रवाई, भारतमाला मुआवजा घोटाले से जुड़े 9 ठिकानों पर छापेमारी


महासमुंद (छत्तीसगढ़ उजाला)
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के दो प्रमुख कारोबारियों समेत कुल 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई भारत सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर–विशाखापट्टनम आर्थिक कॉरिडोर में हुए भूमि अधिग्रहण मुआवजा घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। छापेमारी की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के मुताबिक, जसवीर सिंह बग्गा के मेघ बसंत स्थित निवास पर सुबह करीब 6 बजे ED की टीम दो गाड़ियों में पहुंची और तलाशी शुरू की। वहीं, हरमीत सलूजा (हरमीत सिंह खनूजा/सलूजा) के गुरुद्वारे के पीछे स्थित मकान पर भी ED की टीमों द्वारा सघन तलाशी ली जा रही है। दोनों ही स्थानों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई भूमि अधिग्रहण के दौरान मुआवजा वितरण में की गई भारी अनियमितताओं की जांच के तहत की जा रही है। आरोप हैं कि भारतमाला परियोजना के नाम पर कागजों में हेरफेर कर मुआवजे की राशि कई गुना बढ़ाई गई, जिससे सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ।
जानकारी के अनुसार, ED की रायपुर जोनल यूनिट द्वारा रायपुर और महासमुंद में कुल 9 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इनमें कारोबारियों, उनके करीबी सहयोगियों, कुछ सरकारी अधिकारियों और जमीन मालिकों से जुड़े परिसरों को शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी भारतमाला परियोजना से जुड़े करोड़ों रुपये के मुआवजा घोटाले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब एक बार फिर ED की इस ताजा कार्रवाई से संकेत मिल रहे हैं कि जांच का दायरा और भी व्यापक हो सकता है।
फिलहाल छापेमारी जारी है और आने वाले समय में बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button