
बिलासपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-इसी महीने 4 नवम्बर को बिलासपुर जिले के गतौरा के पास हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद अब रेलवे विभाग में बड़ी कार्रवाई हुई है। जांच प्रक्रिया के दौरान रेल विभाग के डीओपी एम. आलम को जबरन अवकाश पर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि एम. आलम ने ही गेवरारोड–बिलासपुर रूट पर चलने वाली एमईएमयू ट्रेन के ऑपरेशन में लोको पायलट की ड्यूटी लगाई थी। उनके स्थान पर अब टीआरडी विवेक कुमार को पदस्थ किया गया है।
गौरतलब है कि 4 नवंबर की शाम लगभग 4:10 बजे गतौरा-लालखदान ओवरब्रिज के बीच एमईएमयू लोकल ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से जोरदार टकरा गई थी। टक्कर इतनी भयावह थी कि एमईएमयू के कई डिब्बे पटरी से उछलकर मालगाड़ी पर चढ़ गए। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन, जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
रेलवे विभाग द्वारा निरंतर जांच की जा रही है और शुरुआती जांच में मानवीय त्रुटि के संकेत मिल रहे हैं। हादसे की पूरी जिम्मेदारी तय करने के लिए उच्च-स्तरीय टीम बनाई गई है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद और भी बड़ी कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है।




