बिलासपुर

*किसना ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राज्य का तीसरा एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च किया*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लिंक रोड, अग्रसेन चौक पर अपने तीसरे एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरि कृष्णा ग्रुप के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम ढोलकिया की गरिमामयी उपस्थिति रही।

लॉन्च को खास बनाने के लिए किसना ने नए साल के विशेष ऑफर्स की घोषणा की है। इसके तहत डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर प्रति ग्राम 1,000 रुपए तक की छूट तथा चुनिंदा डायमंड ज्वेलरी पर प्रति प्रोडक्ट 1,500 रुपए तक की आकर्षक छूट दी जा रही है, जिससे ग्राहकों के लिए यह उत्सव और भी लाभकारी बन गया है।

इस अवसर पर श्री घनश्याम ढोलकिया ने कहा, “छत्तीसगढ़ हमारे लिए एक महत्वपूर्ण ग्रोथ मार्केट है और बिलासपुर एक उभरता हुआ ज्वेलरी डेस्टिनेशन बन रहा है। जैसे-जैसे हम अपनी मौजूदगी का विस्तार कर रहे हैं, हमारा फोकस उच्च गुणवत्ता की डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी उपलब्ध कराने के साथ-साथ ‘हर घर किसना’ एवं ‘खुशी के हर पल के लिए किसना’ के अपने विज़न को सशक्त करना है, ताकि हर भारतीय महिला के लिए डायमंड ज्वेलरी सुलभ हो सके।”

किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के सीईओ पराग शाह ने कहा, “बिलासपुर शोरूम किसना की बढ़ती रिटेल यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ का तेज़ी से बढ़ता बाज़ार और बदलती उपभोक्ता प्राथमिकताएँ बड़े अवसर प्रस्तुत करती हैं। इस शोरूम के माध्यम से हम किसना के विकसित होते ब्रांड एथोस के अनुरूप एक निरंतर और प्रीमियम रिटेल अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

किसना के एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट पार्टनर्स श्री वरुण राय और श्री राकेश राय ने कहा, “किसना के साथ हमारा जुड़ाव विश्वास और गुणवत्ता के साझा मूल्यों पर आधारित है। बिलासपुर शोरूम के ज़रिए ग्राहक उत्कृष्ट कारीगरी वाली डायमंड ज्वेलरी, समकालीन कलेक्शंस और आकर्षक ओपनिंग ऑफर्स का अनुभव कर सकेंगे, वह भी पर्सनलाइज़्ड सेवाओं के साथ।”

समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, किसना ने लॉन्च इवेंट के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान, ब्लड डोनेशन कैंप, वंचितों के लिए भोजन वितरण अभियान तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु वृक्षारोपण जैसी पहलों का आयोजन किया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में किसना द्वारा स्वच्छ भारत मुहिम के तहत देश के 55 शहरों में एक साथ आयोजित मैराथन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्सटीएम में अपना नाम दर्ज कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।

Related Articles

Back to top button