साइबर सेल और मरवाही पुलिस की संयुक्त कार्यवाही : जुआ खेलते 11 आरोपी गिरफ्तार

मरवाही | जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (छत्तीसगढ़)
थाना मरवाही एवं साइबर सेल जीपीएम पुलिस ने जुआ गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दानी कुंडी क्षेत्र में छापा मारकर जुआ खेलते हुए 11 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नकद राशि, मोटरसाइकिलें और मोबाइल फोन सहित कुल ₹4,52,500/- की सामग्री जब्त की गई है।
पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि दानी कुंडी एवं आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना मरवाही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और जुआ खेलते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया।
इस मामले में अपराध क्रमांक 0/2026 के तहत धारा 03(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 2022 में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
🔹 जब्त सामग्री
नकद राशि: ₹33,500/-
मोटरसाइकिल: 06 नग
मोबाइल हैंडसेट: 11 नग
कुल अनुमानित मूल्य: ₹4,52,500/- (चार लाख बावन हजार पाँच सौ रुपये)
🔹 गिरफ्तार आरोपी (संक्षेप में)
दानी कुंडी, करगी कला एवं सेमरदर्री क्षेत्र के कुल 11 व्यक्ति शामिल हैं, जिनमें विकास कुमार पूरी, मुकेश कुमार रजक, राम सिंह, पंकज गुप्ता, रामकुमार, संतोष कुमार पाटिल, सरोज कुमार, विशाल सिंह, प्रताप सिंह, गुलशेर अली और आकाश गुप्ता शामिल हैं।
🔹 पुलिस का संदेश
मरवाही पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध जुआ गतिविधियों के विरुद्ध आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा। समाज में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रकरण में विवेचना जारी है।
👉 यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।



