*नगर निगम के चालक को शराब के लिए रुपए नहीं देने पर मार दिया चाकू, मामला दर्ज*
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। मंगला के धुरीपारा में नगर निगम के ड्राइवर पर धारदार चाकू से हमले का मामला सामने आया है। हमले में घायल ड्राइवर ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस अब हमलावर की तलाश कर रही है।
शराब के लिए मांगे पैसे
मंगला के धुरीपारा में रहने वाले शनि रजक (21) नगर निगम में ड्राइवर हैं। वे रविवार की रात करीब नौ बजे अपने घर के सामने थे। तभी लोखंडी में रहने वाला जीत्तू कश्यप उर्फ मोनू वहां पहुंचा। उसने ड्राइवर से शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगे। मना करने पर वह हुज्जतबाजी करते हुए गालियां देने लगा। इसका विरोध करने पर युवक ने जेब से धारदार चाकू निकालकर ड्राइवर पर हमला कर दिया।
लोगों ने बीच-बचाव किया
हमले में ड्राइवर के पीठ में चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद घायल ड्राइवर सीधे सिविल लाइन थाने पहुंचा। मारपीट और चाकू के हमले की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। हमले के बाद आरोपित अपने ठिकाने से फरार हो गया है। पुलिस आरोपित युवक की तलाश कर रही है।



