
रायपुर,(छत्तीसगढ़ उजाला)- लोक निर्माण विभाग (PWD) के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने नवा रायपुर स्थित निर्माण भवन में बिलासपुर और अंबिकापुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंताओं, अधीक्षण अभियंताओं तथा सभी कार्यपालन अभियंताओं की बैठक लेकर सड़कों और भवनों के निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए टिकाऊ निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने स्पष्ट कहा कि गुणवत्ताहीन निर्माण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और खराब कार्य के लिए जवाबदेही तय करते हुए संबंधितों पर कार्रवाई होगी।
बैठक में विभाग के प्रमुख अभियंता वी.के. भतपहरी और अपर सचिव एस.एन. श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
सचिव ने स्वीकृत कार्यों की निविदा जल्दी जारी करने और सड़क मरम्मत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत दिसम्बर तक पूर्ण कर ली जाए। वहीं जिन कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है उन्हें अभियान चलाकर तत्काल प्रारंभ किया जाए। गति अवरोधकों का निर्माण मानकों के अनुरूप करने और ब्लैक-स्पॉट हटाने को प्राथमिकता में शामिल करने को कहा गया। मुख्य एवं अधीक्षण अभियंताओं को निरंतर फील्ड विजिट कर मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।
डॉ. सिंह ने नई सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों के चौड़ीकरण के लिए भू-अर्जन की कार्यवाहियों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि भवन, गोदाम, स्टेडियम, ऑडिटोरियम सहित सभी अधोसंरचना निर्माण कार्य नागरिकों के लिए पूर्णतः उपयोगी और फंक्शनल स्थिति में होने चाहिए, तभी विभागीय कार्यों का लाभ जनता को मिल पाएगा।
सचिव ने भवन निर्माण में खिड़की-दरवाजे, टाइल्स, पुट्टी और पेंट सहित सभी सामग्रियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और इसे केवल ठेकेदारों पर न छोड़कर विभागीय इंजीनियरों द्वारा स्वयं देखरेख करने पर जोर दिया। साथ ही सर्किट हाउसों की सफाई, रखरखाव व उपभोग सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने निर्देश दिए।
बैठक में दोनों परिक्षेत्रों के विभिन्न जिलों में निर्माणाधीन सड़कों व भवनों की प्रगति तथा प्रस्तावित दस बड़े कार्यों व परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई।
डॉ. सिंह ने हिर्री-बिल्हा मार्ग को 31 मार्च तक, चंद्रपुर-डभरा-खरसिया-धरमजयगढ़-पत्थलगांव मार्ग के उन्नयन को तेजी से पूर्ण करने और कोनी-मोपका बाइपास (59.55 करोड़ रु.) एवं नांदघाट-मुंगेली मार्ग (116.53 करोड़ रु.) की निविदा कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिए। बिलासपुर में बिवरेज कॉर्पोरेशन गोदाम निर्माण शीघ्र आरंभ करने को भी कहा।
बिलासपुर परिक्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई के हॉकी मैदान में गैलरी निर्माण और फ्लड लाइट लगाने का कार्य दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा। कटघोरा बाइपास एवं गौरेला संयुक्त जिला कार्यालय भवन जनवरी 2026 तक पूर्ण होंगे। सारंगढ़ में संयुक्त जिला कार्यालय भवन अगस्त 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
अंबिकापुर परिक्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि बलरामपुर-रामानुंजगंज जिले में राजपुर-प्रतापपुर मार्ग 97% तथा कुसमी-सामरी मार्ग 92% पूरा हो चुका है। सलका-केतका-राजापुर-परशुरामपुर-रामानुजनगर-माजा-कुड़ेली मार्ग का काम 90% पूर्ण है और अगले माह तक 100% कर लिया जाएगा। सूरजपुर के तारा-प्रेमनगर-रामानुजनगर-कृष्णपुर मार्ग मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।
लगातार तीसरे दिन दो पालियों में चली इस समीक्षा बैठक में बिलासपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता आर.के. रात्रे, अधीक्षण अभियंता के.पी. संत, अंबिकापुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता बी.एस. बघेल और अधीक्षण अभियंता एम.डी. लहरे सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।




