6000 करोड़ के महादेव ऐप घोटाले में बड़ा खुलासा! मास्टरमाइंड रवि उप्पल दुबई से फरार, जांच एजेंसियों में हड़कंप

नई दिल्ली। देश के चर्चित महादेव ऑनलाइन ऐप घोटाले में एक बार फिर बड़ा मोड़ आया है। इस ₹6000 करोड़ के घोटाले से जुड़े मुख्य आरोपी और ऐप के प्रमोटर रवि उप्पल के दुबई से फरार होने की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, रवि उप्पल फिलहाल लापता है और उसकी वर्तमान लोकेशन का कोई सुराग नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि वह यूएई से फरार हो चुका है, जिससे जांच एजेंसियों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
महादेव ऐप घोटाले में रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर दोनों को छत्तीसगढ़ पुलिस की एफआईआर में आरोपी बनाया गया था। दिसंबर 2023 में रवि उप्पल को यूएई अधिकारियों ने संक्षिप्त रूप से हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया। यह घोटाला देश के सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टा और हवाला मामलों में से एक माना जा रहा है।
इस पूरे मामले की जांच अब सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) संयुक्त रूप से कर रही हैं। सीबीआई ने अगस्त 2024 में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर को अपने हाथ में लिया था। वहीं, महादेव ऐप के सह-मालिक सौरभ चंद्राकर को अक्टूबर 2024 में इंटरपोल रेड नोटिस के आधार पर यूएई में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
फिलहाल रवि उप्पल की मौजूदा स्थिति अज्ञात है, जिससे उसके विदेश भागने की आशंका और गहरा गई है। वहीं, अब तक ईडी और सीबीआई ने इस ताजा घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।




