देशनई दिल्ली

*जीएसटी घटने के बाद रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, तुरंत चेक करें नया रेट एलपीजी गैस 2025*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

न‌ई दिल्ली (छत्तीसगढ़ उजाला)। भारत में हर घर की रसोई में एलपीजी सिलेंडर अब जरूरी हो चुका है। पहले गैस सिलेंडर पर 5% से 18% तक GST लगता था, लेकिन केंद्र सरकार ने हाल ही में इस टैक्स को पूरी तरह हटा दिया है। इस फैसले से सिलेंडर की कीमतें 200 से 350 रुपये तक कम हो गई हैं। पहले जहां सिलेंडर 900 से 1100 रुपये तक मिलता था, अब इसकी कीमत 600 से 800 रुपये के बीच हो गई है, जिससे आम लोगों को सीधी राहत मिली है।

राज्यवार कीमतों में बदलाव और सब्सिडी का फायदा

एलपीजी की कीमतें हर राज्य में अलग-अलग हैं, क्योंकि टैक्स और परिवहन लागत बदलती रहती है। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान जैसे राज्यों में अब सिलेंडर 650 से 750 रुपये में मिल रहा है। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में इसकी कीमत 700 से 850 रुपये के बीच है, जबकि दक्षिणी राज्यों में यह 680 से 780 रुपये तक उपलब्ध है। सरकार ने यह भी साफ किया है कि सब्सिडी पहले की तरह जारी रहेगी। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब सब्सिडी के बाद सिलेंडर 300 से 400 रुपये में मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button