गज़मार पहाड़ी पर छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी हनुमान प्रतिमा का होगा निर्माण – वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मांगा जनसहयोग, रायगढ़ में धार्मिक पर्यटन की नई पहचान बनने की ओर पहला कदम

रायगढ़(छत्तीसगढ़ उजाला)-छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने रविवार को गज़मार पहाड़ी में प्रदेश की सबसे बड़ी हनुमान जी की विशालकाय प्रतिमा निर्माण हेतु शहरवासियों से जनसहयोग की भावनात्मक अपील की। उन्होंने कहा—“चुनाव के दौरान आपने विकास के लिए मुझ पर विश्वास जताया था, आज पहली बार मैं रायगढ़ की जनता से मां गजमार पहाड़ी पर हनुमान जी की भव्य प्रतिमा निर्माण के लिए झोली फैलाकर सहयोग की अपेक्षा रखता हूं।”
ओपी चौधरी ने कहा कि यह केवल धन संग्रह का अभियान नहीं बल्कि रायगढ़वासियों की आस्था, उदारता और भक्ति भाव का प्रतीक बनेगा। उन्होंने दानवीर सेठ किरोड़ीमल की इस नगरी को याद करते हुए कहा कि यहां दानदाताओं की कमी नहीं है। “एक रुपए से लेकर यथाशक्ति दान” खाते के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर निर्माण में मिले जनसहयोग का उदाहरण देते हुए कहा—“जैसे हर घर के योगदान से अयोध्या में राम मंदिर बना, वैसे ही रायगढ़वासी मिलकर इस हनुमान प्रतिमा को अपनी श्रद्धा का प्रतीक बना सकते हैं।”
सभा में उपस्थित जनसमूह ने वित्त मंत्री की अपील पर एक स्वर में सहयोग का संकल्प लिया। गज़मार पहाड़ी को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना की जानकारी देते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि रायगढ़ को लंबे समय से ऐसे धार्मिक स्थल की जरूरत थी, जहां लोग अपने परिजनों व मेहमानों को लेकर जा सकें।
—
🌺 खिला विकास का कमल : ओपी चौधरी
ओपी चौधरी ने कहा—“रायगढ़ की जनता के एक-एक वोट ने शहर में विकास का कमल खिलाया है।” उन्होंने बताया कि जनता के सहयोग से नालंदा परिसर, ऑक्सीजन मेरिन ड्राइव, खर्रा घाट पुलिया, बैकुंठपुर ऑक्सीजोन, किसान राइस मिल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, शहर की फोरलेन सड़कों, चांदनी चौक व इंदिरा नगर पुलिया, बस स्टैंड व कैनाल रोड जैसे कई विकास कार्यों का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार विकास और एकता की राह से नहीं हटेगी। “हमारा प्रयास किसी एक वर्ग को नहीं, बल्कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का है।”
🌸 उम्मीदों के नायक बने ओपी चौधरी : मुकेश जैन
प्रमुख समाजसेवी मुकेश जैन ने कहा—“हर क्षेत्र के इतिहास में एक समय ऐसा आता है जब वह प्रगति की नई उड़ान भरता है। रायगढ़ के लिए वह समय 2023 से शुरू हुआ, जब ओपी चौधरी ने इस नगर की बागडोर संभाली।”
उन्होंने बताया कि चौधरी की सोच केवल सड़कों और पुलों तक सीमित नहीं है, बल्कि वे रायगढ़ की संस्कृति, लोक परंपरा और आध्यात्मिक विरासत को नई पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गज़मार पहाड़ी का कायाकल्प इसी दिशा का प्रतीक है।
💐 मातृशक्ति का अद्भुत उदाहरण : रिटायर्ड उर्मिला गुप्ता ने दिया तीन लाख का सहयोग
कार्यक्रम के दौरान उद्यान विभाग से सेवानिवृत्त श्रीमती उर्मिला गुप्ता ने अपनी पेंशन की राशि से ₹3 लाख का दान देकर सभी को भावुक कर दिया। ओपी चौधरी ने कहा—“मातृशक्ति का यह समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।”
गुप्ता पिछले चार वर्षों से गज़मार पहाड़ी मंदिर में अष्टप्रहरी पूजा का आयोजन करती रही हैं। वहीं, समाजसेवी सुनील लेंध्रा, अनूप बंसल सहित कई संस्थाओं, महिला समूहों, रोटरी क्लब, लायंस क्लब आदि ने भी दिल खोलकर सहयोग का वचन दिया।
🙏 सर्व समाज का एकजुट समर्थन
हनुमान प्रतिमा निर्माण समिति की बैठक में अग्र, सिंधी, सिक्ख, अघरिया, राजपूत, ब्राह्मण, गुजराती, ओड़िया, देवांगन, यादव, ठाकुर, उत्कल, नामदेव, नेपाली, अग्रहरी, साहू समाज सहित दर्जनों समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने ओपी चौधरी के प्रयासों की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया।
समिति में 108 सदस्य शामिल किए गए हैं, जिनमें समर्पण भाव को देखते हुए डॉ. पवन अग्रवाल को प्रतिमा निर्माण की निगरानी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।



