*ट्रेलर चालक ने रास्ते में वाहन को खड़ाकर 06 नग डीक्स टायर के अलावा 300 लीटर डीजल बेचकर फरार, अपराध दर्ज*
छत्तीसगढ उजाला

रायगढ (छत्तीसगढ़ उजाला)। प्रदेश के रायगढ़ जिले में फ्लाईएस लोड कर निकले ट्रेलर चालक ने रास्ते में वाहन को खड़ाकर 06 नग डीक्स टायर के अलावा 300 लीटर डीजल लेकर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुसौर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, हीरा सिंह (38 साल) ने पुसौर थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि 5 मार्च को उसका ड्राइवर मोहम्मद अख्तर निवासी बलडिहरी थाना हैदरनगर जिला पलामू झारखण्ड ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 ए.टी. 2330 में डीबी पावर टुन्ड्री से फ्लाईएस लोड कर गुडेली जाने के लिये निकला था। हीरा ने बताया कि 6 मार्च को गाड़ी का जीपीएस बंद मिलने पर अनहोनी की आशंका पर मोहम्मद अख्तर के अन्य साथी अफजल के मोबाइल से कॉल की तो मोहम्मद अख्तर ने अपने मोबाइल को ऑफ कर दिया।
हीरा सिंह ने बताया कि गाड़ी के संबंध में पूछताछ करने पर मोहम्मद अख्तर के साथी अफजल ने बताया कि गाड़ी रौनक ढाबा के पास कठली के पीछे मैदान में खड़ी है। इस सूचना के आधार पर जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एटी 2330 में लगे 6 डीक्स टायर सहित के अलावा उक्त वाहन का 300 लीटर डीजल गायब मिला। पीड़ित हीरा सिंह की रिपोर्ट के बाद केस दर्ज कर लिया गया है।