*गांजा तस्करी करते महिला समेत तीन अंतरराज्यीय आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों का मादक पदार्थ जब्त*
छत्तीसगढ उजाला

रायपुर (छत्तीसगढ उजाला)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गांजा तस्करी करते महिला समेत उत्तर-प्रदेश के तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गंज थाना क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन के बाजू में एक्सप्रेस-वे रोड जाने वाली सडक किनारे तस्करों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 33 किलो 100 ग्राम गांजा और घटना में संबंधित तीन मोबाल फोन जब्त किया गया है। जब्ती सामान की कुल कीमत लगभग 3 लाख 61 हजार रुपये आंकी गई है।
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि गंज थाना क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन के बाजू में एक्सप्रेस-वे रोड जाने वाली सड़क किनारे दो पुरूष और एक महिला खडे़ है, जो अपने पास ट्राली बैग में गांजा रखें है। कहीं जाने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान में जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलियों के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्तियों अपना नाम बृजेश निषाद, कमलेश निषाद और चंदादेवी निषाद निवासी कुशीनगर उत्तर प्रदेश का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें ट्राली बैग की तलाशी लेने पर तीनों ट्राली बैग में गांजा रखा होना पाया गया। इस पर टीम के सदस्यों ने आरोपी बृजेश निषाद, कमलेश निषाद और चंदादेवी निषाद को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से कुल 33 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती लगभग 3 लाख 31 हजार रुपये जब्त किया गया है।