
रायपुर :-कोयला घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को दबिश के बाद जयचंद कोसले को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री की उप सचिव रह चुकी सौम्या चौरसिया के निज सचिव के तौर पर उसने अवैध कोयला कारोबार से करीब 50 लाख रुपए कमाए। गिरफ्तारी के बाद EOW ने जयचंद कोसले को विशेष ACB/EOW कोर्ट में पेश किया, जहां 14 दिन की पुलिस रिमांड के लिए आवेदन किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह EOW की टीम ने सहायक खनिज संचालक के बेटे जयचंद कोसले के रायपुर और अकलतरा स्थित आवासों पर छापा मारा था। देर रात तक जांच की कार्रवाई चलती रही। जयचंद लंबे समय से एजेंसियों की रडार पर था और सौम्या चौरसिया का बेहद करीबी माना जाता है।
तफ्तीश में सामने आया है कि अवैध कोयला परिवहन से होने वाली कमाई जयचंद के जरिए सौम्या चौरसिया तक पहुंचाई जाती थी। यही नहीं, जयचंद ने सौम्या की लगभग 50 करोड़ की राशि का निवेश भी किया था। खुद उसने इस धंधे से 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित की और रायपुर के सेजबहार कॉलोनी में आलीशान घर तथा अकलतरा के अंबेडकर चौक के पास पैतृक मकान सहित करोड़ों की अचल संपत्ति तैयार की। जयचंद से प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी कई बार पूछताछ कर चुका है।