गौरेला पेंड्रा मरवाही

समाजसेवा की मिसाल : हर्ष छाबरिया ने कराया 10 एकड़ के विशाल मुक्तिधाम की साफ-सफाई

जी. पी. एम.
विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी हर्ष छाबरिया ने इंदिरा उद्यान के समीप स्थित पेण्ड्रा शहर के सबसे बड़े 10 एकड़ के विशाल मुक्तिधाम की साफ-सफाई कराकर एक मिसाल पेश की है।

सफाई अभियान के तहत मुक्तिधाम परिसर में बने सड़क, चबूतरे, शवदाह शेड, गलियां सहित चारों ओर फैले खरपतवार, गाजर घास और कंटीली झाड़ियों को पूरी तरह हटवाया गया। इस पहल से मुक्तिधाम की सुंदरता निखर उठी और यहां आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली।

राहगीरों को भी मिली राहत

सिर्फ परिसर ही नहीं बल्कि मुक्तिधाम के बाहर सड़क और बाउंड्रीवाल के बीच जमा गंदगी को भी साफ कराया गया। इससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को अब दुर्गंध और गंदगी की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

अंतिम संस्कार में नहीं होगी परेशानी

पहले मुक्तिधाम की गलियों और चबूतरों के आसपास खरपतवार व झाड़ियां होने से अंतिम संस्कार के दौरान लोगों को बैठने-उठने में परेशानी होती थी। सफाई अभियान के बाद अब यह समस्या पूरी तरह दूर हो गई है।

लगातार 10 वर्षों से जारी सेवा

हर्ष छाबरिया पिछले 10 वर्षों से पेण्ड्रा के प्रमुख स्थलों पर नियमित सफाई अभियान चलाते आ रहे हैं। इस वर्ष उन्होंने 7 प्रमुख स्थलों पर सफाई कराई है, जिनमें शामिल हैं

जनपद पंचायत पेण्ड्रा परिसर

दुर्गा सरोवर

मल्टी परपज हायर सेकंडरी स्कूल का विशाल खेल मैदान

विद्या नगर कॉलोनी

नया बस स्टैंड मुक्तिधाम

इंदिरा उद्यान के समीप स्थित मुक्तिधाम

ग्राम देवता हरदेव बाबा चौरा परिसर

लोगों ने की सराहना

इस सामाजिक पहल की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की। उनका कहना है कि इतने बड़े रकबे वाले मुक्तिधाम की सफाई कराना आसान काम नहीं है, लेकिन हर्ष छाबरिया ने लगातार समाजहित के कार्यों से यह साबित किया है कि सेवा ही उनका धर्म है।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button