गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ

कलेक्टर की मनमानी पर भाजपा नेता भड़के, बोले – अब सीधा मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत!



भाजपा सरकार में भाजपा नेता की नहीं सुनवाई, कलेक्टर पर पक्षपात का आरोप — मामला पहुंचेगा मुख्यमंत्री के दरबार तक!

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छत्तीशगढ़ उजाला)-
जिले के प्रशासनिक कार्यों पर अब भाजपा के ही जनप्रतिनिधियों ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
शाला प्राथमिक ठेंगाडांड में शिक्षकों की तैनाती को लेकर शुरू हुआ विवाद अब राजनीतिक रंग ले चुका है। भाजपा के जिला पंचायत सदस्य एवं  सभापति ने कलेक्टर पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का गंभीर आरोप लगाया है।

सभापति ने कहा कि विद्यालय में चार शिक्षक पदस्थ होने के बावजूद शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ठप है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार कलेक्टर और संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतें दी गईं, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की।
उन्होंने कहा — “जब भाजपा की सरकार में भाजपा नेता की ही नहीं सुनी जा रही, तो आम जनता की कौन सुनेगा? अब यह मामला सीधे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने रखा जाएगा।”

स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासन पर लापरवाही और मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह विवाद केवल एक विद्यालय का नहीं, बल्कि पूरे तंत्र की निष्क्रियता का प्रतीक है।
लोगों का कहना है कि जब सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधियों की आवाज़ ही दबा दी जा रही है, तो यह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न है।

इस विवाद के बाद जिले की राजनीति में हलचल मच गई है।
अब सभी की निगाहें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर टिकी हैं, जो कल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के दौरे पर आने वाले हैं। सभापति ने बताया कि वे मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन सौंपकर कलेक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button