*मंदिर के पास बछड़े का मांस काट रहे ग्रामीण को लोगों ने किया पुलिस के हवाले, कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई*
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। हिर्री क्षेत्र के धौराभाठा स्थित भुलकहा मंदिर के पास बछड़े का मांस काट रहे एक ग्रामीण को स्थानीय युवकों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। सूचना मिलते ही गो सेवक भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गो मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
हिर्री क्षेत्र के मेड़पार निवासी मनोज कुमार निषाद (22) ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त दिलेश्वर यादव के साथ मोबाइल खरीदने चकरभाठा जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वे भुलकहा मंदिर मोड़ के पास पहुंचे, उन्होंने देखा कि झाड़ियों के पीछे एक व्यक्ति बछड़े को काटकर मांस रख रहा था। युवकों को देखते ही वह भागने लगा।
युवकों ने मौके पर ही धौराभाठा निवासी विदेशी मेहर को पकड़ लिया, जो गो मांस लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत गो सेवकों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही गो सेवक भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी ग्रामीण को गो मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।