छत्तीसगढछत्तीसगढ जनसंपर्क

पीएम सूर्यघर योजना के प्रचार के लिए सूर्य रथ रवाना…

रायपुर: छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर सूरजपुर जिले में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार और हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने के उद्देश्य से आज सीएसपीडीसीएल सूरजपुर संभाग में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सूर्य रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी पैकरा एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वाति सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। यह रथ आगामी एक सप्ताह तक जिले के विभिन्न ब्लॉक मुख्यालयों और ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर योजना से संबंधित जानकारी का प्रसार करेगा। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ना और उन्हें सौर ऊर्जा आधारित आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना है।

यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का शुभारंभ 15 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए 55 से 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। यह योजना न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत प्रदान करेगी, बल्कि नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक सिद्ध होगी।

इस योजना के तहत एक किलोवाट सोलर प्लांट लगाने पर अनुमानित लागत 70,000 रूपए आती है, जबकि लाभान्वित हितग्राही को केन्द्र सरकार और राजय सरकार द्वारा संयुक्त रूप से 45 हजार रूपए अनुदान दिया जाता है। इसी तरह 2 किलोवाट की अनुमानित लागत एक लाख 40 हजार रूपए आती है और 90 हजार रूपए अनुदान के रूप में दिए जाते हैं। 3 किलोवाट सोलर प्लांट की लागत 2 लाख रूपए अनुमानित है, जिसका केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कुल एक लाख 8 हजार रूपए अनुदान के रूप में दिए जाते हैं।

छत्तीसगढ़ शासन की हाफ बिजली बिल योजना में किए गए संशोधन के तहत 100 यूनिट तक की मासिक खपत पर 50 प्रतिशत रियायत दी जा रही है, जिससे राज्य के लाखों घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ हो रहा है। वहीं, 100 यूनिट से अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं के लिए प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है, जिसके माध्यम से वे न केवल अपनी आवश्यकता की बिजली उत्पादित कर रहे हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली बेचकर आमदनी भी अर्जित कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का कहना है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। छत्तीसगढ़ में सूर्य रथ का संचालन इसी उद्देश्य से किया जा रहा है कि अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़ें और स्वच्छ ऊर्जा अपनाकर न केवल अपने घरों को रोशन करें, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दें। सभी नागरिकों से अपील है कि इस योजना का लाभ उठाकर सौर ऊर्जा आधारित आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के निर्माण में सहभागी बनें। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना प्रदेशवासियों के लिए सस्ती, स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा उपलब्ध कराते हुए बिजली आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त पहल बन चुकी है।

News Desk

Related Articles

Back to top button