*पैतृक जमीन के बंटवारे के लिए किसान से मांगी 13 हजार रुपये की रिश्वत, एसीबी ने घूसखोर पटवारी को रंगेहाथ दबोचा*
छत्तीसगढ़ उजाला

बलरामपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने रिश्वत लेते पटवारी को रंगेहाथ पकड़ा है। जिले के वाड्रफनगर तहसील के पण्डरी गांव में पदस्थ पटवारी मोहन सिंह को 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई मंगलवार को उस समय हुई, जब पटवारी किसान से जमीन बंटवारे के एवज में घूस ले रहा था।
जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर क्षेत्र के एक किसान ने अपनी पैतृक जमीन के बंटवारे के लिए पटवारी कार्यालय में आवेदन दिया था। किसान का आरोप है कि पटवारी लगातार कार्य को टालता रहा और कई बार पैसे की मांग करता रहा। पटवारी ने 13 हजार रुपये की रिश्वत तय की और पैसे न देने पर काम करने से मना कर दिया।
किसान ने इस उत्पीड़न और मांग से तंग आकर एसीबी में शिकायत की। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर पटवारी को रंगेहाथ पकड़ लिया। मौके से रिश्वत की रकम जब्त की गई और आरोपी को हिरासत में लिया गया। मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पटवारी से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकारी सेवकों द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।