बलरामपुर
*दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा था पति, पहली ने करंट लगाकर दी खौफनाक मौत; खुद उजाड़ा अपना सुहाग*
छत्तीसगढ़ उजाला - छत्तीसगढ़ उजाला

बलरामपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। रामानुजगंज के अधौरा में पत्नी ने करंट लगाकर पति की हत्या कर दी। मृतक दूसरी पत्नी के साथ अलग से किराए के घर में रह रहा था। उसे बीती रात पहली पत्त्नी ने बुलाया और हाथ-पैरों को बांधकर उसे करंट लगा मार डाला। हत्या के बाद पत्नी ने स्वयं को बीमार होना बताया। उसे जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। घटना बलरामपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम अधौर निवासी मनोज गुप्ता (50 वर्ष) बीती रात अपनी दूसरी पत्नी के साथ किराए के मकान में था। रात में उसे पहली पत्नी पार्वती गुप्ता (45 वर्ष) ने घर में बुलाया। घर में उसकी बेटी और दामाद भी आए हुए थे। सभी ने मिलकर मनोज गुप्ता के हाथ पैर बांध दिए। रात में बेटी-दामाद वापस अपने घर चले गए।