*तीन दिन बाद टैंक में मिला लापता व्यक्ति का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शराब के नशे में गिरने की आशंका*
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की रात से गायब श्रमिक की लाश मिली है। इसकी सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट से श्रमिक की मौत का कारण स्पष्ट होगा।
सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि मंगला के महर्षि स्कूल रोड में रहने वाले सतीश तिवारी(42) रोजी-मजदूरी करते थे। वे बुधवार को घर से निकले थे। रात करीब 1:30 बजे उन्होंने अपने मोबाइल से परिवार वालों से बात की थी। इसके बाद वे घर नहीं लौटे। स्वजन ने दूसरे दिन उनकी तलाश की। इस बीच उनका मोबाइल बंद हो गया था।
शुक्रवार को स्वजन सिविल लाइन थाना पहुंचे। स्वजन की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में गुम इंसान कायम कर सतीश की तलाश शुरू की गई। शनिवार की दोपहर उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास लोगाें ने पानी से भरे टेंक में एक व्यक्ति की लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
इधर शव मिलने की सूचना पर सतीश के स्वजन भी वहां पहुंचे। स्वजन ने सतीश की पहचान की। स्वजन की मौजूदगी में शव का पंचनामा कराया गया है। शव पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। इससे आशंका है कि सतीश नशे में टंकी में गिर गया होगा। पीएम रिपोर्ट से श्रमिक की मौत का कारण स्पष्ट होगा।