*सड़क दुघर्टना: मवेशियों को बचाने में तत्कालीन सीएमएचओ की भाभी की गई जान, पति समेत तीन लोग अस्पताल में भर्ती*
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। मवेशी को बचाने के फेर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को निजी हास्पिटल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने परिक्षण के महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल उनके पति को अपोलो हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। दो लोगों का निजी हास्पिटल में इलाज चल रहा है। मृतका पूर्व सीएमएचओ प्रमोद तिवारी की भाभी थीं।
सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि गुरूवार को पूर्व सीएमएसओ प्रमोद तिवारी के बड़े भाई लोरमी घटौली निवासी रमेश तिवारी, अपनी पत्नी विद्या तिवारी, मंजुला तिवारी, सम्यक तिवारी के साथ कार क्रमांक सीजी *28, 3354 से बिलासपुर आ रहे थे, कार श्री तिवारी स्वयं चला रहे थे। सुबह 11 बजे भरनी सीआरपीएफ कैम्प के पहले अचानक सामने मवेशी आ जाने से उसे बचाने के लिए उन्होंने कार किनारे की तो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। रफ्तार तेज होने से कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और पति पत्नी सहित चारों लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। चारों घायलों को कार से बाहर निकालकर संजीवनी हास्पिटल भेजा गया, जहां डाक्टर ने परिक्षण के बाद श्रीमती विद्या तिवारी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रमेश तिवारी को इलाज के लिए अपोलो हास्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं मंजुला, सम्यक का संजीवनी हास्पिटल में इलाज चल रहा है।
हफ्ते भर पहले भी हुआ था हादसा
बीते 27 अगस्त की रात घुरु अमेरी निवासी रितेश श्रीवास, रामेश्वर मानिकपुरी व दो लड़कियां ब्रेजा क्रमांक सीजी 10 बीएफ 5935 में सवार होकर कोटा की ओर जा रहे थे, तभी रात 2:00 बजे उनका तेज रफ्तार कर सकरी शासकीय स्कूल के पास अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर चबूतरा को तोड़ते हुए पेड़ से टकरा गई थी। जिसमें रितेश श्रीवास की मौत हो गई। वहीं दो लड़की एवं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।