रायपुर

*पुलिस लाइन परिसर में प्रधान आरक्षक का शव फंदे से लटका मिला, मचा हड़कंप*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन परिसर में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एमटीपी शाखा में वाहन चालक के पद पर तैनात प्रधान आरक्षक रामआश्रा पोर्ते का शव सामुदायिक भवन के पास फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया। इस घटना ने पुलिस महकमे में सनसनी फैला दी।

सूत्रों के अनुसार, रामआश्रा पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि 26 तारीख को वह ड्यूटी पर अनुपस्थित रहे, जिसके बाद उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही थी। बुधवार सुबह जब पुलिस लाइन में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों की नजर सामुदायिक भवन के पास लटकते शव पर पड़ी, तो मौके पर भगदड़ मच गई। तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई, और पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और हर पहलू की गहन जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रामआश्रा ने आत्महत्या क्यों की। क्या यह मानसिक तनाव का नतीजा था, या इसके पीछे कोई और गहरी वजह छिपी है? यह सवाल पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और सभी संभावित कारणों की पड़ताल कर रहे हैं। रामआश्रा के परिवार और सहकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि इस दुखद घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। फिलहाल, पुलिस लाइन में सन्नाटा पसरा है, और हर कोई इस अनहोनी से स्तब्ध है।

Related Articles

Back to top button