
नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ उजाला)। जीएसटी परिषद 2,500 रुपये तक के जूते और परिधानों पर जीएसटी दर घटाकर पांच प्रतिशत करने को मंजूरी दे सकती है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वर्तमान में, 1,000 रुपये तक के जूते और परिधानों पर 5 प्रतिशत कर लगता है। इस सीमा से अधिक पर 12 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगता है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में राज्य के वित्त मंत्रियों की उपस्थिति में 5 प्रतिशत स्लैब में जूते और परिधान के लिए सीमा को 1,000 रुपये प्रति पीस से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति पीस करने का निर्णय लिया गया।
जीएसटी परिषद ने बुधवार को 12 और 28 प्रतिशत के स्लैब को समाप्त करने तथा अधिकांश वस्तुओं को इन स्लैब से हटाकर क्रमशः 5 और 18 प्रतिशत के स्लैब में लाने का निर्णय लिया।