रायपुर

छत्तीशगढ़ की राजधानी समेत कई जिलों मे इडी की दबिश

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और मुंगेली में एक साथ दबिश दी। रायपुर में शंकर नगर स्थित कारोबारी विनय गर्ग के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची।

जानकारी के मुताबिक, दबिश एग्रीकल्चर से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर की जा रही है। इस कार्रवाई में आठ ईडी अधिकारी और सशस्त्र बल मौजूद हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रेड किस घोटाले से जुड़ी है। सभी स्थानों पर तलाशी की कार्रवाई जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में ही करीब 8 से 10 ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। हर जगह सशस्त्र बल के जवानों का घेरा है ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखी जा सके।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button