छत्तीसगढरायपुर

जनजातीय गौरव दिवस पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का संदेश — “आदिवासी संस्कृति भारत की आत्मा, आदिवासी समाज पर्यावरण का असली प्रहरी”


बलौदा बाजार में भव्य समारोह — भगवान बिरसा मुंडा सहित आदिवासी वीरों को किया नमन

मोदी सरकार की जनजातीय योजनाओं को बताया ऐतिहासिक — बोले, “आदिवासी युवा राष्ट्र की नई ताकत”

रायपुर/बलौदा बाजार(छत्तीसगढ़ उजाला)
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बलौदा बाजार में आज आयोजित भव्य कार्यक्रम में सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आदिवासी समाज ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों, तीर-धनुष, नृत्य और पुष्पमालाओं के साथ उनका आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हुई।

अपने उद्बोधन में सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि बिरसा मुंडा सहित आदिवासी समाज के बलिदानी वीरों ने अंग्रेजों और मुग़लों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ भारत की अस्मिता की रक्षा में निर्णायक भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि “यह दिन उन सभी महान क्रांतिकारियों के योगदान को याद करने और उनके सम्मान में सिर झुकाने का दिवस है, जिनके त्याग की उपेक्षा पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा की गई।”

मोदी सरकार ने आदिवासी स्वाभिमान को दिया सम्मान”

सांसद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार आदिवासी गौरव और पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित करते हुए इस दिन को राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस घोषित कर ऐतिहासिक पहल की है।

उन्होंने बताया कि मोदी सरकार द्वारा आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक योजनाएँ लागू की गई हैं —

एकलव्य मॉडल स्कूल—बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

वन धन केंद्र—जंगल आधारित आजीविका को मजबूत आधार

PM जनजातीय विकास मिशन—स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और आय में सुधार

वानिकी उपज खरीद—MSP में कई गुना वृद्धि

महिला आजीविका समूहों को आर्थिक सशक्तिकरण


उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि रायपुर में देश का सबसे बड़ा जनजातीय संग्रहालय निर्माणाधीन है, जो संस्कृति संरक्षण का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।

आदिवासी समाज—भारत के पर्यावरण प्रहरी

सांसद अग्रवाल ने कहा —

“जल, जंगल और जमीन की रक्षा में आदिवासी समाज का योगदान अतुलनीय है। आदिवासी हैं, तभी हमारे पर्वत, वन और नदियाँ सुरक्षित हैं।”

उन्होंने आदिवासी संस्कृति को भारत की आत्मा बताते हुए कहा कि इनके त्यौहार भारत की पहचान और जीवनशैली पर्यावरणीय संतुलन की धुरी है।

छत्तीसगढ़ के वीरों को किया नमन

उन्होंने वीर नारायण सिंह, गुंडाधूर, गिंदो-टोंदो सहित अनगिनत बलिदानी वीरों की गाथा को नमन करते हुए कहा कि इनके बिना भारत का स्वतंत्रता इतिहास अधूरा है।

“आदिवासी युवा—देश की बढ़ती शक्ति”

सांसद ने कहा कि आज आदिवासी युवा खेल, सेना, संस्कृति, प्रशासन, शिक्षा हर क्षेत्र में राष्ट्र का गौरव बढ़ा रहे हैं।
सरकार की ट्राइबल स्किल एकेडमी व खेल केंद्र युवाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुँचा रहे हैं।

बूढ़ा देव का आशीर्वाद

आदिवासी समाज के आराध्य बूढ़ा देव का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा —

“हम सभी सनातनी हैं। बूढ़ा देव, जो भगवान शिव का ही स्वरूप हैं, समाज को समृद्धि और सुरक्षा प्रदान करें।”

कार्यक्रम में आदिवासी समाज के विकास में सतत योगदान के लिए सांसद अग्रवाल का विशेष सम्मान किया गया। उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह के वंशज श्री राजेन्द्र दीवान और सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र ध्रुवंशी को भी सम्मानित किया।

बलौदा बाजार से जुड़ा राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभाग

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समारोह स्थल पर भी किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में जनसमुदाय ने संबोधन सुना और योजनाओं का स्वागत किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा जायसवाल, राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आनंद यादव, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती दिव्या अग्रवाल सहित जनजातीय समुदाय, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button