रायपुर

*पुलिसकर्मियों के घर घुसकर मारने की धमकी देने का आरोप में करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज,* *गृह मंत्री ने कहा – कानून से ऊपर कोई नहीं है, चाहे कोई भी हो उसे नहीं छोड़ा जाएगा*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। उस पर पुलिसकर्मियों के घरों में घुसकर मारने की धमकी देने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने का आरोप है। यह मामला तब सामने आया, जब एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें करणी सेना अध्यक्ष पुलिस जवानों को खुली धमकी देते दिखाई दे रहे थे।

वीडियो सामने आने के बाद रायपुर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। जानकारी के अनुसार, आरोपी पर IPC की धमकी और अभद्र व्यवहार से संबंधित धाराओं में एफआईआर की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, और अगर कोई पुलिसकर्मियों को धमकाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई तय है। गृहमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराधी चाहे किसी संगठन का पदाधिकारी ही क्यों न हो, उसे नहीं छोड़ा जाएगा। पुलिसकर्मियों को डराने-धमकाने जैसे कृत्य स्वीकार नहीं किए जा सकते।

पुलिस ने बढ़ाई निगरानी

मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस ने संबंधित क्षेत्र और आरोपी की गतिविधियों पर अतिरिक्त निगरानी बढ़ा दी है। वहीं, पुलिसकर्मियों के परिवारों की सुरक्षा को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं। अब पुलिस इस मामले में वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट को तकनीकी साक्ष्य के रूप में जांच कर रही है। गिरफ्तारी या आगे की कार्रवाई का फैसला जांच रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।

Related Articles

Back to top button