छत्तीसगढराजनीतिरायपुर

रायपुर : विपक्ष पूरी तरह ‘फ्यूज बल्ब’, लगातार हार से बौखलाया हुआ है — मुख्यमंत्री विष्णु देव साय


रायपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अब विपक्षी दल पूरी तरह फ्यूज बल्ब बन चुके हैं। लगातार चुनावी हार से उनकी बौखलाहट साफ नज़र आ रही है।

साय ने कहा कि जब विपक्ष किसी चुनाव में जीतता है, तो न तो चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाता है और न ईवीएम पर, लेकिन जैसे ही पराजय होती है, वे उन्हीं संस्थाओं पर उंगली उठाने लगते हैं। यह रवैया न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रहार है, बल्कि जनता के विश्वास के साथ भी अन्याय है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की जनता विपक्ष की इन विरोधाभासी बातों को भली-भांति समझ चुकी है। आज विपक्ष जनता से दूर होता जा रहा है और निराधार आरोपों के सहारे सिर्फ भ्रम की राजनीति कर रहा है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में पारदर्शी, जवाबदेह और जनहितकारी शासन देने के लिए संकल्पबद्ध है।
साय ने कहा — “जनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है, और यही विश्वास विपक्ष पूरी तरह खो चुका है।”

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button