* शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्य समीति ने रवि परयानी को दी नई जवाबदेही, जिला अध्यक्ष किया मनोनीत*
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यसमिति की आवश्यक वर्चुअल बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया। बैठक में संगठन की मजबूती और विस्तार को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर नई नियुक्ति की गई। प्रदेश अध्यक्ष देवर्ष भाई सापरिया की अनुशंसा और कार्यसमिति की सहमति से बिलासपुर जिले की बागडोर रवि परयानी को सौंपी गई है। उन्हें शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ, जिला बिलासपुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
दरअसल, बिलासपुर शहर के राजेंद्र नगर निवासी रवि परयानी, अशोक परयानी के पुत्र हैं। संगठन का मानना है कि उनकी कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता से बिलासपुर जिले में राशन दुकानदारों एवं विक्रेताओं की समस्याओं का प्रभावी समाधान होगा।प्रदेश महासचिव विजय कुमार धृतलहरे ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए परयानी को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संगठन ने विश्वास जताया है कि नई नियुक्ति से संघ को मजबूती मिलेगी और जिले में बेहतर समन्वय स्थापित होगा।