*गाय को राजमाता घोषित करने की मांग : गौभक्त ने सार्वजनिक स्थल पर चाकू जैसी धारदार वस्तु से अपनी छोटी उंगली काट ली,* *“गौमाता की रक्षा नहीं हो रही, जब तक बलिदान नहीं होगा तब तक सरकार नहीं सुधरेगी।” आदेश सोनी, गौभक्त*
छत्तीसगढ़ उजाला

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। राजधानी रायपुर में गाय को राजमाता घोषित करने की मांग को लेकर एक गौभक्त ने ऐसा कदम उठाया, जिसने सभी को चौंका दिया। गौसेवक आदेश सोनी ने सार्वजनिक स्थल पर चाकू जैसी धारदार वस्तु से अपनी छोटी उंगली काट डाली। इस घटना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में आदेश सोनी डिवाइडर पर बैठे दिखाई देते हैं। वे सरकार पर आरोप लगाते हुए कहते हैं- “गौमाता की रक्षा नहीं हो रही, जब तक बलिदान नहीं होगा तब तक सरकार नहीं सुधरेगी।” इतना कहने के बाद उन्होंने जयकारे के साथ अपनी उंगली काट दी।
गौरतलब है कि आदेश सोनी लंबे समय से गाय को राजमाता का दर्जा देने की मांग उठा रहे हैं। वे प्रशासन को कई बार ज्ञापन भी सौंप चुके हैं। मगर उनकी मांगें पूरी न होने पर उन्होंने यह कठोर कदम उठाया।
इधर, छत्तीसगढ़ सरकार ने गोवंश की सुरक्षा के लिए ‘गौधाम योजना’ लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत बेसहारा गायों के लिए चारा-पानी की व्यवस्था, गोसेवकों को मानदेय और गौधामों का बेहतर संचालन करने वाली संस्थाओं को प्रोत्साहन देने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी सत्ता में आने के बाद गो-अभ्यारण बनाने की घोषणा की थी।
वित्त विभाग ने ‘गौधाम योजना’ को मंजूरी दे दी है और पशुधन विकास विभाग ने कलेक्टरों और फील्ड अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। गोवंशों की लगातार हो रही मौतों पर रोक लगाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का यह बड़ा कदम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरकार में आने के बाद गो अभ्यारण बनाने की बात कही थी। फिलहाल आदेश सोनी का यह कदम चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।