रायपुर

*13 हजार 779 उचित मूल्य दुकानों के बचत स्टॉक के भौतिक सत्यापन में बड़ा घोटाला, 7,892 टन चावल गायब, 894 दुकानों पर कार्रवाई*

छत्तीसगढ़ उजाला - प्रतीक सोनी

 

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। छत्तीसगढ़ के 13 हजार 779 उचित मूल्य दुकानों के बचत स्टॉक के भौतिक सत्यापन में बड़ा घोटाला सामने आया है। 31 मार्च 2024 की स्थिति के अनुसार हुई जांच में 894 दुकानों में कुल 7,891.73 टन चावल की कमी पाई गई।

खाद्य विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए 101 दुकानों का आबंटन निलंबित, 72 का निरस्त और 19 दुकानों के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं 194 दुकानों से वसूली के लिए आरआरसी जारी की गई है।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस तरह के निरीक्षण और सत्यापन की कार्रवाई आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button