
रायपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-महापुरुषों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम रविवार को उनके घर पहुंची। पुलिस ने घर के बाहर घेरा बनाकर दबिश दी, लेकिन अमित बघेल पीछे के रास्ते से कूदकर फरार हो गए। पुलिस ने उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, मगर फोन स्विच ऑफ मिला। फिलहाल रायपुर पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।
🔹 क्या है पूरा मामला?
26 अक्टूबर को राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित राम मंदिर के पास स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा टूटी हुई मिली थी। यह प्रतिमा छत्तीसगढ़ की संस्कृति और अस्मिता का प्रतीक मानी जाती है। घटना के बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के सदस्य मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
इसी दौरान क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल ने कथित रूप से महाराजा अग्रसेन, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भगवान झूलेलाल जैसे महापुरुषों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद से पूरे राज्य में बघेल के खिलाफ विरोध और नाराजगी बढ़ गई।
🔹 FIR और पुलिस की कार्रवाई
इस मामले में सिविल लाइन थाना सहित देवेंद्रनगर और कोतवाली थाना क्षेत्रों में बघेल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए राज्य के भीतर और बाहर कई टीमें रवाना की गई हैं। बघेल के करीबी सहयोगियों के घरों पर भी पुलिस ने दबिश दी है।
🔹 एसएसपी ने की शांति बनाए रखने की अपील
एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से शांति एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा —
> “थाना कोतवाली और देवेंद्रनगर में जोहार पार्टी प्रमुख अमित बघेल व अन्य के खिलाफ दर्ज मामलों की विवेचना जारी है। पुलिस अपने कानूनी दायित्वों का पालन करते हुए शीघ्र ही गिरफ्तारी करेगी। सर्व समाज के लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप से बचें और शांति व्यवस्था बनाए रखें।”
🔹 चार राज्यों में दर्ज हुई FIR
अमित बघेल के विवादित बयानों को लेकर मामला अब छत्तीसगढ़ की सीमाओं से बाहर भी फैल गया है। चार से अधिक राज्यों में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जबकि सोशल मीडिया पर उनके बयानों की तीखी आलोचना हो रही है।
इस बीच, पुलिस ने महतारी की प्रतिमा तोड़ने वाले आरोपी मनोज कुर्रे को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था। प्रारंभिक जांच में वह मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है।
👉 पुलिस का कहना है कि अमित बघेल की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।




