
रायपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर, माना कैम्प के समीप बने स्टेट हैंगर के नियमित परिचालन का शुभारंभ किया। उद्घाटन के तुरंत बाद मुख्यमंत्री श्री साय अपने गुजरात प्रवास के लिए इसी नए स्टेट हैंगर से रवाना हुए।
इस नई सुविधा के प्रारंभ से रायपुर एयरपोर्ट पर वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आम यात्रियों को होने वाली असुविधा अब समाप्त हो जाएगी। अब राज्य में विशेष विमान द्वारा वीवीआईपी आगमन और प्रस्थान की व्यवस्थाएँ अधिक सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित हो सकेंगी।
🔹 6.50 करोड़ की लागत से हुआ था निर्माण
स्टेट हैंगर का निर्माण लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा वर्ष 2012 में लगभग 6.50 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया गया था। हालांकि, इसके संचालन के लिए आवश्यक (DGCA)और (BCAS) की अनुमतियाँ लंबे समय से लंबित थीं, जो हाल ही में 31 अक्टूबर 2025 को प्राप्त हुईं। अनुमति मिलने के बाद अब हैंगर का नियमित संचालन औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है।
🔹 आधुनिक सुविधा से सुसज्जित
नवनिर्मित स्टेट हैंगर को टैक्सी वे “E” के माध्यम से एयरपोर्ट रनवे से जोड़ा गया है, जिससे वीवीआईपी मूवमेंट और भी सुगम हो गया है। अब एयरपोर्ट परिसर के भीतर अतिरिक्त व्यवस्था करने की आवश्यकता नहीं होगी। यह हैंगर राज्य शासन के स्वामित्व वाले विमान और हेलीकॉप्टरों के रखरखाव के लिए भी उपयोग में लाया जाएगा, जिससे किराए के हैंगर पर निर्भरता समाप्त होगी।
🔹 कार्यक्रम में मौजूद रहे कई जनप्रतिनिधि
इस अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू, माना कैम्प नगर पंचायत अध्यक्ष संजय यादव, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, उप सचिव सूरज साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि —
> “यह सुविधा राज्य की प्रशासनिक और आपात उड़ानों के संचालन को और अधिक दक्ष बनाएगी। साथ ही आम नागरिकों की सुविधाओं को प्रभावित किए बिना वीवीआईपी मूवमेंट सुचारू रूप से संपन्न हो सकेगा।”
इस प्रकार, स्टेट हैंगर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के विमानन ढांचे को नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है।




