रायपुर

*पीएचक्यू में एसआईबी में पदस्थ आरक्षक से बीस लाख की ठगी, व्यापार में अधिक मुनाफे का लालच में गंवा दिए लाखों*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। राजधानी में साइबर ठगों ने छत्तीसगढ़ पुलिस के आरक्षक को टेलीग्राम के माध्यम से ठग लिया। पुलिस मुख्यालय में एसआईबी में पदस्थ आरक्षक पृथ्वीराज सिंह से करीब 20 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई है। खम्हारडीह थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 जून को सिस्टम बिजनेस काम के ऑनर राजेश विश्वकर्मा और आयुषी नामक महिला ने आरक्षक से संपर्क किया। दोनों ने उसे ऑनलाइन बिजनेस में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। भरोसा दिलाने के लिए पृथ्वीराज सिंह को टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया, जहां उसे वर्चुअल मुनाफा दिखाया गया।

लालच में आरक्षक ने ट्रांसफर कर दिए 20 लाख रुपये

लालच में आकर आरक्षक ने विभिन्न बैंक खातों में आरटीजीएस और एनईएफटी के माध्यम से करीब 20 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो ठगों ने खाता सत्यापन के नाम पर और 13 लाख रुपये की मांग की।

शक पर आरक्षक ने दर्ज कराई शिकायत

शक होने पर आरक्षक ने ठगी की शिकायत खम्हारडीह थाना में दर्ज कराई। जिन खातों में रकम भेजी गई, वे बैंक आफ महाराष्ट्र, सिटी यूनियन बैंक, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, कर्नाटक बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से संबंधित हैं।

Related Articles

Back to top button