छत्तीसगढ

प्रो. वीके सारस्वत बने पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के नए कुलपति, घनश्याम तिवारी ने दी शुभकामनाएँ…..

छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण नियुक्ति हुई है। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में प्रोफेसर रहे डॉ. वीके सारस्वत को पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय, बिलासपुर का नया कुलपति बनाया गया है। यह नियुक्ति राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री रमेन डेका द्वारा विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा 9(1) के तहत की गई है।

प्रो. सारस्वत शिक्षा के क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उनके नाम पर 38 से अधिक शोध पत्र दर्ज हैं और वे कई राष्ट्रीय शैक्षणिक परियोजनाओं का संचालन कर चुके हैं। IET आगरा के निदेशक के रूप में भी उन्होंने अपनी प्रशासनिक दक्षता और नेतृत्व क्षमता को सिद्ध किया है।

उनकी नियुक्ति से विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक और तकनीकी सुधारों की उम्मीद जताई जा रही है। पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराता है। प्रो. सारस्वत के नेतृत्व में विश्वविद्यालय को शोध, नवाचार और नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में मजबूती मिलने की संभावना है।

प्रदेश संयोजक — पैक्स प्रकोष्ठ, सहकार भारती छत्तीसगढ़ घनश्याम तिवारी ने प्रो. सारस्वत को फोन पर बधाई दी और बिलासा माता की पावन धरती पर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। श्री तिवारी ने कहा कि एक अनुभवी शिक्षाविद के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय नई ऊँचाइयों को छूएगा।विश्वविद्यालय परिवार, शिक्षकों और विद्यार्थियों में नए कुलपति की नियुक्ति को लेकर खासा उत्साह है। सभी को विश्वास है कि प्रो. सारस्वत की दूरदर्शिता से विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेगा और प्रदेश के युवाओं को लाभान्वित करेगा।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button