बिलासपुर

*पदभार लेते ही एक्शन मूड में निरीक्षक आर्य: एक साथ पांच अलग-अलग मामलों में शातिर चोरों को धर दबोचा* 

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। बिलासपुर शहर के सकरी थाना क्षेत्र में पदभार लेते ही थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने चोरों पर आपरेशन प्रहार के तहत पांच मामलों में पुलिस ने खुलासा किया है।

दरअसल, बीते 17-05-2025 को सनत कुमार बंजारे पिता प्रेमदास बंजारे उम्र 30 वर्ष निवासी आसमा सिटी सकरी, शिकायत दर्ज कराई थी कि गायत्री मंदिर के पास दुकान से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लोहे के चादर, एंगल, पाईप चोरी कर ले गए है। सकरी क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों पर लगाम लगाने टीआई प्रदीप आर्य द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियो की पता तलाश हेतु मुखबीर लगाकर पांच चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। मुखबीर सूचना पर संदेही जालेश्वर उर्फ जल्लू पाल एवं महेंद्र उर्फ मोनू प्रजापति को थाना लाकर पूछताछ किया गया, चोरी के आरोपियों ने पहले पुलिस को गुमराह किया गया। बाद कडाई से पूछताछ करने पर गिरिफ्तार चोंर ने अपना जुर्म कबूल किया। साथ ही जालेश्वर ऊर्फ जल्लू द्वारा बताया कि दिनांक 14-05-2025 को वह अपने साथी मोनू प्रजापति के साथ मिलकर गायत्री मंदिर के पास मेन रोउ सकरी के वेल्डींग दुकान फनी्रचर दुकान में रखे लोहे के चादर, एंगल, पाईप को अपने आटो में भर कर चोरी करना तथा अपने साथी मोनू प्रजापति के साथ मिलकर दिनांक 15-16 मई की दरम्यानी रात्रि मां भवानी ढाबा के सामने से बिजली का तार, पुराना टुल्लू पम्प तथा होली त्यौहार के रात में सरस्वती शिशु मंदिर से चावल, दाल, कुर्सी, पंखा, तथा होली त्यौहार के दुसरे दिन रात्रि में उस्लापुर साई नगर के निमार्णाधीन मकान में चोरी करने दीवाल फांद कर घुस रहे थे उसी समय घर के लोग जाग जाने से वहां से भाग जाना तथा होली त्यौहार के चार पांच दिन पहने वन चेतना के सामने ठेला का ताला तोडकर सिगरेट, गुटका, चाकलेट, कोलड्रींक तथा नगदी रकम चोरी करना बताया गया। आरोपियो के निशान देही पर चोरी गए मशरूका लोहे के प्लेट, एंगल, पाईप, चाकलेट डिब्बा, कुर्सी टूल्लू पम्प एवं ताला तोडने का राड को जप्त किया गया। फिलहाल पुलिस ने शातिर चोरों को थाना सकरी, बिलासपुर पुलिस ने अपराध क्र 01. 132/2025 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस, अपराध क्र 02. 153/2025 धारा 331(4),305(ए), 62 बीएनएस, अपराध क्र 03. 155/2025 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस, अपराध क्र 04. 293/2025 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस, अपराध क्र 05. 294/2025 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस के तहत अपराध में विधिवत कार्यवाही का खुलासा किया है।

इनकी रही विषेश भूमिका 

निरीक्षक प्रदीप आर्य, उनि हेमंत आदित्य, प्रआर लक्ष्मीकांत कश्यप, धर्मेन्द्र राजपूत, आर-सुमंत कश्यप, आशीष शर्मा ने विषेश भूमिका निभाई है।

गिरफ्तार आरोपी – 01-महेंद्र उर्फ मोनू प्रजापति पिता राम कुमार प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी गायत्री मंदिर के पास बंधवापारा सकरी जिला बिलासपुर।

02-जालेश्वर उर्फ जल्लू पाल पिता गोविंद पाल उम्र 32 वर्ष साकिन बजरंगपारा सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर।

Related Articles

Back to top button