छत्तीसगढ

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2, रायपुर: कक्षा 12 वीं एवं 10 वीं ,सी बी एस ई बोर्ड का परीक्षा परिणाम 100%।

छत्तीसगढ़ उजाला रायपुर।

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर, के कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के छात्रों ने रायपुर तथा संपूर्ण छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया। सी.बी.एस.ई. -2025 बारहवीं एवं दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें बारहवीं एवं दसवीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कक्षा बारहवीं में कला संकाय से ज्ञानवी कोरे 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान,पलक सोनकर 91.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान तथा अविका सिंह 88.6 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रही,

उसी प्रकार विज्ञान संकाय से शुभम पात्रे 90.6 प्रतिशत, छवि पाटिल 90.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान तथा हर्ष साहू 89.2 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान तथा वाणिज्य संकाय से रुचिका वर्मा 93.4 प्रतिशत अंकों के प्रथम स्थान, रिशिका साहू 89.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान तथा अर्णव कश्यप 86.4 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दसवीं में चंचल भारती 93.6 प्रतिशत तथा अनस अहमद 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे , रचित नायक 92 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रहे तथा सुष्मिता पात्रे 91.4 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे |

कक्षा बारहवीं में 2 छात्रों ने 100 में 100 अंक प्राप्त किये जिसमें संस्कृति शुक्ल ने फिजिकल ऐक्टिविटी ट्रेनर विषय में एवं, हर्ष साहू , कंप्युटर साइंस विषय में शत प्रतिशत अंक अर्जित किए। उसी प्रकार कक्षा दसवीं में भी 2 छात्रों ने 100 में 100 अंक प्राप्त किये जिनका नाम क्रमशः सेमोन सांगसूरतन ( संस्कृत), अनस अहमद (गणित) है। विद्यालय के प्राचार्य श्री सुजित सक्सेना, उप-प्राचार्या श्रीमती सुनीता खिरबत तथा सभी शिक्षकों ने बधाई दी है।

Anil Mishra

Related Articles

Advertisement Carousel
Back to top button