छत्तीसगढ

बेमेतरा के फार्म हाउस में पकड़ाई शराब,फार्म मालिक रमेश जाट को पुलिस ने जारी किया नोटिस…

बेमेतरा छत्तीसगढ़ उजाला ●

सरकार बदल गयी पर आज भी अवैध शराब कारोबारी अपना काम खुलकर कर रहे है।आबकारी विभाग की लचर व्यवस्था फिर एक बार उजागर हुई है।प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब का व्यवसाय खुलेआम चल रहा है।अंधियार खोर नवागढ़ के एक फार्म हाउस में पिछले हप्ते काफी मात्रा में शराब जप्त हुई थी।जिस पर आबकारी विभाग ने कोई कार्यवाही नही की।गांव के लोगो की शिकायत पर पुलिस ने शराब जप्ती की कार्यवाही की।इस फार्म हाउस में पहले भी शराब जप्ती की कार्यवाही की गई थी।

जिसमे फार्म हाउस की सील करने की भी बात सामने आ रही है।मामले पर हमने जब नवागढ़ थाना प्रभारी यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि हमने रमेश जाट के फार्म में कार्यवाही की है।साथ ही फार्म हाउस के मालिक को नोटिस भेजा है।बहुत जल्द हम कड़ी कार्यवाही करेंगे।

अब इस मामले पर आबकारी विभाग क्या करेगा यह भी देखना बाकी है।साय सरकार में भी शराब का अवैध कारोबार जोरो से चल रहा है।मामले के खुलासे के बाद भी आबकारी विभाग की चुप्पी समझ से परे है।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button