कोरबा

*शादी में गया था परिवार, पाली में पांच लाख की चोरी का अनुमान, सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात*

छत्तीसगढ़ उजाला - दीपक महंत

 

कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)। नगर पंचायत पाली के वार्ड क्रमांक 3 में चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई है, जहां अज्ञात चोरों ने लगभग साढ़े 5 लाख की चोरी की है। चोरों ने घर के ताले को कटर से काटकर घटना को अंजाम दिया और सोने-चांदी के जेवरात समेत नकदी पार कर ली।

चोरी की घटना 4 चोरों ने सुनियोजित ढंग से की है। चोरों ने लगभग 45 मिनट तक घर की अलमारी, दीवान, पेटी, लॉकर आदि को खंगाला है। घटना की जानकारी आज सुबह पंचायत कर्मी योगेश ने मकान मालिक और पाली थाने में दी। मौके पर पहुंची पाली पुलिस टीम ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और खोजी कुत्ते की भी मदद ली। पाली पुलिस आसपास के सीसी टीवी फुटेज और फोन कॉल सहित अलग-अलग बिंदुओं पर जांच केंद्रित किए हुए हैं। पाली थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने भरोसा दिलाया है कि शीघ्र ही चोर पुलिस के कैद में होंगे।

पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना में 4 चोर शामिल थे, जिनकी पहचान की जा रही है। नगर में चोरी की वारदात लगातार घटित हो रही है, जिससे नगरवासी भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हाल ही में, चोरों ने घर के सामने खड़ी एक कार और तीन बाइक चुरा ली थी। पुलिस इन घटनाओं की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button