बिलासपुर

*सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को नशीला पानी पिलाकर लूट, मामला दर्ज*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को नशीला पानी पिलाकर लूटने का मामला सामने आया है। बावजी नगर निवासी हेमलता भोंसले शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे ब्लड प्रेशर की दवा लेने निकली थीं। रास्ते में तीन लोगों ने उन्हें ऑटो में बैठाकर घर छोड़ने का भरोसा दिलाया, लेकिन लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़िता के अनुसार, आरोपियों में एक नाबालिग लड़की, एक महिला और एक अधेड़ पुरुष शामिल थे। आरोपियों ने रास्ते में घुमाने के बाद पीड़िता को नशीला पानी पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गईं। इसके बाद आरोपियों ने उनके सोने के कंगन और 6,000 रुपये नकद लूट लिए। बेहोशी की हालत में पीड़िता को यादव गार्डन के पास छोड़कर आरोपी फरार हो गए। वहाँ एक बैग भी मिला, जिसमें नकली नोटों जैसे कागजों के बंडल थे। रात करीब 10:30 बजे परिजनों ने पीड़िता को तलाशकर घर लाया। शनिवार को पीड़िता ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button