*अपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही……..* *यातायात व्यवस्था सुधारने अधिकारियो को निर्देश……..* *पुलिस अधीक्षक व नगर पालिका अध्यक्ष की संयुक्त बैठक आयोजित*

छत्तीसगढ़ उजाला
कवर्धा-शहर में अवैध कब्जा, अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और व्यवस्थित बनाने के लिए आज पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कवर्धा शहर की यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल, सिग्नल प्वाईंट, शहर के गार्डनों की सुरक्षा, चौक-चौराहो पर सीसी टीवी कैमरा सहित अन्य पुलिसिंग व्यवस्था पर चर्चा हुई। बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार बघेल, जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य शहर से गुजरने वाले सड़क के किनारे अवैध कब्जों को व्यवस्थित करने तथा अव्यवस्थित खड़े वाहनों को निर्धारित स्थान पर पार्किंग कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाली गतिविधियों को समाप्त करना है।
*बस स्टैण्ड की व्यवस्था सुधारने निर्देश*
बैठक मंे बस स्टैण्ड में खड़ा होने वाले अनावश्यक वाहनों को तत्काल हटाये जाने हेतु निर्देशित किया। बस स्टैण्ड में अनावश्यक बस खड़ा होने से साफ-सफाई ठीक ढंग से नही हो पाता तथा बस के पीछे अवैध कार्यो को अंजाम दिया जाता है जिससे अपराध बढ़ता है बैठक में बस मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वाहनों को तत्काल हटावें, नंबर आने पर ही वाहनों को बस स्टैण्ड में प्रवेश करायें, अन्यथा कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।
*अवैध कार्यो के खिलाफ कार्यवाही करने बनेगी टीम*
पुलिस अधीक्षक व नगर पालिका अध्यक्ष संयुक्त टीम बनाने को कहा। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे नशा का सेवन करने से बचें। समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता लाने और बच्चों को नशे से बचाने के लिए हम सबको प्रयास करना होगा। छोटे बच्चों को नशे से दूर रखना और नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज में सामूहिक प्रयास किए जाना होगा। नशा के कारण ही अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है नगर पालिका अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि ऐसे स्थानों पर पेट्रोलिंग लगातार कराया जाये व अपराधिक गतिविधियों में लिप्त किसी भी को ना बख्शा जावे। ताकि लोगों को अनैतिक कृत्य करने वालों में खौफ बना रहे। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को शामिल करके एक संयुक्त टीम तैयार किया जाये। उक्त टीम द्वारा लगातार कार्यवाही किया जावेगा।
*अवैध कब्जों को लेकर होगी सख्त कार्यवाही*
बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में हो रहे सड़क किनारे अवैध कब्जे और यातायात में बाधा डालने वाली गतिविधियों को पूरी तरह से समाप्त किया जाएगा। इस उद्देश्य के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहरवासियों को सुरक्षित और निर्बाध यातायात की सुविधा मिल सके। साथ ही, सामाजिक गतिविधियों को व्यवस्थित करने और लोगों के लिए एक बेहतर शहरी वातावरण प्रदान करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। जिले की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और अवैध कब्जों को समाप्त करने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
*नगर पालिका अध्यक्ष ने की अपील*
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सड़क के किनारे अव्यवस्थित वाहन पार्किंग ना कर निर्धारित स्थान पर ही वाहन पार्किंग करें, शहर की सफाई और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। पुलिस विभाग व नगर पालिका इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेगा और किसी भी अव्यवस्था को दूर करने के लिए त्वरित कार्रवाई करेगा। उन्होनें वाहन मालिक एवं शहरवासियों से इस मुहिम में सहभागी बनने की अपील की और कहा कि यह कदम शहर के सुव्यवस्थित शहर व समुचित विकास के लिए आवश्यक है। साथ ही उन्होंने जिले के बस और ट्रक मालिकों से अनुरोध किया कि वे यातायात व्यवस्था को सुचारु और व्यवस्थित बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।