बिलासपुर

*घरवालों से पार्टी करने जा रही हूं कहकर निकली युवती, प्रेमी संग मिली रेलवे ट्रैक पर लाश*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। गुरुवार की शाम घरवालों से पार्टी करने जा रही हूं कहकर निकली युवती की लाश शुक्रवार को क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई है। युवती के शव के पास में ही उसके प्रेमी युवक की भी लाश कई टुकड़ों में मिली है।

माना जा रहा कि प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र के परसदा की है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, सिरगिट्टी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 की रहने वाली 20 साल की तमन्ना मानिकपुरी का मोहल्ले मे रहने वाले 23 साल के सोमनाथ यादव के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

हालांकि, इसकी खबर किसी को नहीं थी। 13 फरवरी की शाम युवती अपने घर में यह कहकर निकली कि उसे पार्टी में जाना है। देर शाम तक जब युवती घर नहीं लौटी, तो घरवाले उसकी तलाश में जुट गए। दूसरी ओर सोमनाथ भी घर से गायब था।

अगले दिन लोगों को सूचना मिली कि चकरभाठा के परसदा रेलवे ट्रैक पर एक युवती और एक युवक की लाश क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ी हुई है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। चूंकि, मामला रेलवे का था तो मौके पर जीआरपी पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे चीरघर भेज दिया।

जांच में पता चला कि लाश सोमनाथ यादव और तमन्ना की है। आशंका जताई जा रही कि दोनों ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली है। उनके स्वजन को इसकी जानकारी दी गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया गया है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है, अब तक दोनों के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मृतक साेमनाथ मोहल्ले का चर्चित युवक था। मगर, अब तक किसी को इस बात की भनक नहीं लग सकी कि उसका मृतिका के साथ प्रेम संबंध था।

साथ ही मोहल्लेवासियों को इस बात का भी भरोसा नहीं हो रहा कि युवक ऐसा कदम भी उठा सकता था। बताया जा रहा कि यदि उसे प्रेम विवाह भी करना होता, तो उसके स्वजन उसका विरोध नहीं करते।

पिता सब्जी व्यापारी और मां निगम सफाईकर्मी
युवती और उसके स्वजन मूल रूप से रायगढ़ जिले के रहने वाले हैं और कुछ समय से सिरगिट्टी में रह रहे हैं। मृतिका के पिता सब्जी बेचने का काम करते हैं। वहीं, उसकी मां निगम के सफाई गाड़ी में काम करती है।

Related Articles

Back to top button