बिलासपुर

ईंट भट्ठा मैनेजर पर कुछ लोगों ने शराब पीने के लिए मांगे रुपये, इन्कार करने पर मैनेजर पर हमला कर घायल कर दिया, सिम्स में चल रहा उपचार

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। ग्राम बिरकोना निवासी ईंट भट्ठा मैनेजर पर कुछ लोगों ने शराब पीने के लिए रुपये की मांग करने लगे। रुपये से इन्कार करने पर आरोपितों ने मैनेजर पर हमला कर घायल कर दिया। देर रात हुई घटना की शिकायत पर कोनी पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम बिरकोना निवासी गोविंदा पिता शिवचरण यादव (37) ईंटा भट्टा में मैनेजर हैं। शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे गोविंदा यादव रमतला के एक फार्म हाउस के पास पहुंचे थे। इस दौरान जोगी राम सूर्यवंशी, वीरू सूर्यवंशी व उनके साथियों ने उनसे शराब पीने के लिए रुपये की मांग करने लगे। रुपये देने से इन्कार करने पर आरोपितों ने मैनेजर गोविंदा यादव पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। आरोपितों ने उनके गले से चेन व जेब से पर्स छीन कर भाग निकले। पीड़ित की शिकायत पर कोनी पुलिस ने अपराध दर्ज कर दो संदेहियों को हिरासत में लेकर अन्य की तलाश कर रही है।

गोविंदा यादव के भाई पुरुषोत्तम यादव ने घटना की सूचना लगते ही घटनास्थल पहुंचे व गोविंदा यादव को गंभीर हालत में सिम्स लेकर पहुंचे। सिम्स में गोविंदा यादव का उपचार चल रहा है। स्वजजनों के अनुसार गोविंदा की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button